http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई : जालौन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को Extension of last date for submission of application under the scheme of PM YASASVI Top class education in schools for the academic year 2025-26-reg. के सम्बंध में बताया कि निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्र दिनांक 27 अक्टूबर 2025 के सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र दिनांक 23 अक्टूबर 2025 द्वारा निर्देशित किया गया है कि योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन करने, शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारी (L1) द्वारा आवेदन के सत्यापन तथा स्टेट नोडल ऑफिसर (SNO) (L2) द्वारा आवेदनों के सत्यापन हेतु पुनः निम्नानुसार संशोधित तिथि निर्गत की गई है, जिसका विवरण निम्नवत है- Application Submission Up to 15 November 2025, L1 Verification Up to 25 November 2025, L2 Verification Up to 05 December 2025।
अतः निदेशालय स्तर से प्राप्त पत्र संलग्न कर इस अनुरोध के साथ प्रेषित है कि योजनान्तर्गत संशोधित तिथियों से सम्बंधित शिक्षण संस्थानों को अपने स्तर से सूचित करते हुए प्रदत्त निर्देशानुसार अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।पिछड़ा वर्ग कल्याण, लखनऊ के पत्र के अनुसार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर एक योजना के तहत छात्रों के आवेदन और उनके सत्यापन के लिए नई तिथियाँ जारी की गई हैं। शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारी (L1) और स्टेट नोडल ऑफिसर (SNO) (L2) दोनों के लिए संशोधित आवेदन और सत्यापन की तारीखें निर्धारित की गई हैं, जैसा कि लखनऊ के पत्र में उल्लेखित है।
यह सूचना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के 23 अक्टूबर 2025 के पत्र के आधार पर है, जिसे पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ ने 27 अक्टूबर 2025 के पत्र के माध्यम से आगे बढ़ाया है।
यह योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन करने की नई तिथियों के बारे में है।
यह शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारी (L1) द्वारा आवेदन के सत्यापन की नई तिथियों के बारे में है।
यह स्टेट नोडल ऑफिसर (SNO) (L2) द्वारा आवेदनों के सत्यापन की नई तिथियों के बारे में है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये तिथियाँ संशोधित की गई हैं, और इन नई तारीखों के अनुसार ही प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *