
http://www.parvatsingha2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶🧶🧶🧶🧶🧶 (उरईजालौन) उरई: आज राजकीय इंटर कॉलेज उरई में तीन दिवसीय 69वीं मण्डलीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी कुमुदेन्द्र कलाकार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीनियर बालक वर्ग में केशव (जालौन), जूनियर बालिका वर्ग में रवीना (जालौन) तथा रीनू देवी (ललितपुर) व्यक्तिगत चैम्पियन बनीं। ओवरऑल परिणामों में बालक वर्ग सीनियर, जूनियर व सब-जूनियर में जालौन जिला चैम्पियन रहा, जबकि बालिका वर्ग सीनियर और जूनियर में ललितपुर जिला ने चैम्पियनशिप का खिताब जीता।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल हार-जीत का मंच नहीं, बल्कि प्रतिभा और मेहनत को निखारने का अवसर है। सभी प्रतिभागी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराने और खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। खेल व्यक्ति में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं, इसलिए सभी विद्यार्थियों को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी कुमुदेन्द्र कलाकार सिंह ने कहा कि विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं नई प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है, इसलिए छात्र-छात्राओं को नियमित अभ्यास की आदत डालनी चाहिए।
इस अवसर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, प्रधानाध्यापक, खेल प्रशिक्षक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।













