
बिग ब्रेकिंग — कालपी से बड़ी खबर!
Jalaun एक बार फिर सुर्खियों में आए ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार…
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 14, 2025 #According to information received from sources, #Big Breaking- Big news from Kalpi
( उरईजालौन) कालपी: जनपद जालौन में स्थित आज़ थाना कालपी प्रभारी एक बार फिर सुर्खियों में आए ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार यादव
जनपद जालौन कालपी कोतवाली क्षेत्र के सरसेला गांव से
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार —
चौकी इंचार्ज विपिन यादव की दबंगई और मनमानी से क्षेत्र की आम जनता में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने सरसेला निवासी एक युवक को घर से जबरन किया गिरफ्तार
घर वालों के सामने की गाली-गलौज और महिलाओं के सामने की सारी हदें पार
फिर युवक के साथ जमकर की गई मारपीट
गिरफ्तारी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
लेकिन पूरे गांव में पुलिसिया दहशत और आक्रोश फैल गया है
लोग पूछ रहे हैं —
आख़िर किसने दे रखी इतनी खुली छूट ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज को?
पुलिस कप्तान की स्वच्छ छवि पर सवाल खड़े!
क्या होगी कार्रवाई, या दबंगई यूं ही चलती रहेगी?
पूरा मामला सरसेला गांव, कोतवाली कालपी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
शेष खबर विस्तार से अगले अंक में…
ब्यूरो चीफ — आशीष कुमार