http://www.a2znewsup.com

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुख्य बातें क्या कहा 7 जरूर पढ़ें http://parvatsingha2znewsup.com

(१) मुख्यमंत्री जी ने जनपद जालौन को 19 सौ करोड़ की 305 विकास परियोजनाओं की सौगात दी

( २) विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित की किटें, प्रदर्शनी स्टालों का किया अवलोकन

(३) जब अच्छी सरकार आती है तो विकास, रोजगार और सुरक्षा लेकर आती है

(४) बेटियों की सुरक्षा, किसानों की खुशहाली और व्यापारियों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता

(५) बिना भेदभाव हर तपके तक पहुंच रही हैं जनकल्याणकारी योजनाएं”

(६) जागरूक समाज ही विकास का आधार है”

(७) मुख्यमंत्री ने बच्चों का किया अन्नप्राशन,  प्रदर्शनी का किया अवलोकन।                                                                            पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️


(उरईजालौन) उरई: दिनांक 09 अक्टूबर दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी ने जनपद जालौन में लगभग 19 सौ करोड़ की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को किट वितरण किया। मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 42 स्टालों का अवलोकन किया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार स्टाल पर उन्होंने गोद भराई कार्यक्रम में भाग लेते हुए बच्चों को अन्नप्राशन कराया। मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत लाभार्थी नीलू देवी व मीरा को 05-05 लाख रुपए, मुख्यमंत्री माटी कला योजना के तहत हिमांशु को 0.625 लाख रुपए, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत भानु प्रताप सिंह को 10 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह सदस्य रूबी सैनी, प्रवीणा, श्यामा देवी व मीणा को सम्मानित किया गया। आजीविका मिशन के अंतर्गत 1500 स्वयं सहायता समूहों को 22.50 करोड़ रुपए का सीसीएल वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत रुबीना को तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रजनी को आवास की चाबी वितरण की गई। मिशन शक्ति कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बंदना एवं एंटी रोमियो टीम की प्रगति शर्मा को सम्मानित किया गया।
आयुष्मान भारत योजना के तहत अनमता रहमान, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के तहत आशुतोष को 4.585 लाख रुपये तथा प्रधानमंत्री सूर्य ग्रहण बिजली योजना के तहत स्मिता देवी को 1.08 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
सभी लाभार्थियों को योजनाओं के अंतर्गत किट वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद जालौन की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आयोजित आज के कार्यक्रम में दीपावली के ठीक पहले मुझे जालोनी माता, भगवान वेदव्यास, रक्तदांतिका मंदिर, बैरागढ़ मंदिर और सूर्यकुंड की पावन धरा जालौन में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि लगभग 1900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का सौगात जनपद जालौन वासियों को प्राप्त हो रहा है। इसके लिए उन्होंने जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जालौन ऋषि जलावन की पावन साधना स्थली, भगवान वेदव्यास की पावन स्थली है, जिसका पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व दोनों ही अनुपम हैं। कालपी के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने फिरंगियों के दांत खट्टे कर दिए थे, कालपी आज भी उसका एक जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कालपी के हमारे हस्तशिल्पियों द्वारा बनाए गए हैंडमेड कागज ने जनपद को एक नई पहचान दिलाई है, जिसे वन जिला–वन उत्पाद के माध्यम से और मजबूती दी गई है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदर्शनी में लगी स्टालों का अवलोकन कर जनपद की विशेषताओं को सराहा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जालौन की एक और विशेषता है—पांच नदियों का संगम।
यमुना, चंबल, सिंध, पहुंज और कुंवारी — ये पांच नदियां पंचनदा के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जालौन जनपद के बीच से गुजरता है, अब पंचनदा प्रोजेक्ट बनाकर जालौन की भूमि को फिर से लहलहाते खेतों में बदलने का कार्य किया जाएगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के परिश्रम और जनता के सहयोग से ही 1900 करोड़ रुपए की परियोजनाएं संभव हुई हैं।
उन्होंने कहा  “जब अच्छी सरकार आती है, तो विकास, रोजगार और सुरक्षा सब लेकर आती है। हमारी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगर किसी ने बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाई तो समझ लीजिए अगले चौराहे पर यमराज इंतजार कर रहा होगा। अगर किसी गरीब की जमीन पर कब्जा करने का दुस्साहस किया तो उसके लिए भी कड़ी कार्रवाई तय है।
उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहारों के समय अगर कोई शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के नए पैमाने स्थापित कर रहा है। राज्य भारत का “ग्रोथ इंजन” बनकर उभरा है।
यहां के नौजवानों को रोजगार यहीं मिल रहा है, किसानों को सुविधाएं, व्यापारियों को सुरक्षा और आम नागरिक को महंगाई से राहत मिल रही है यह डबल इंजन सरकार का वास्तविक लाभ है।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं को हर तपके तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 60 लाख गरीबों को मकान, 2 करोड़ 61 लाख घरों में शौचालय,1 करोड़ 86 लाख गरीबों को उज्ज्वला कनेक्शन, 1 करोड़ 56 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन, 8.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, और लगभग 1 करोड़ युवाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों में रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री जी ने कहा अगर समाज जागरूक है, तो कोई गुंडा किसी गरीब की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, कोई बेटी असुरक्षित नहीं रह सकती और कोई विकास से वंचित नहीं रह सकता। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के माध्यम से रखें।
अगर कहीं सुनवाई न हो तो प्रभारी मंत्री, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन का उपयोग करें। उन्होंने कहा “किसी गरीब, दलित, वंचित, किसान, व्यापारी या बेटी पर अत्याचार हुआ तो ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा उ० प्र० विकसित होगा जब जालौन विकसित होगा। अगर आप जालौन को विकसित देखना चाहते हैं तो आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत, आत्मनिर्भर क्षेत्र पंचायत, आत्मनिर्भर जिला पंचायत, आत्मनिर्भर वार्ड और आत्मनिर्भर नगर निकाय बनाना होगा।”
इस अवसर पर उ०प्र० सरकार के जलशक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा जी, विधायक माधौगढ़  मूलचंद्र निरंजन जी,  विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी, भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित जी, नगर पालिका परिषद उरई अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चौधरी जी, नगर पालिका परिषद जालौन अध्यक्ष श्रीमती नेहा पुनीत मित्तल जी, नगर पालिका परिषद कोंच अध्यक्ष  प्रदीप कुमार गुप्ता जी, नगर पालिका परिषद कालपी अध्यक्ष अरविंद यादव जी, गौ सेवा आयोग के सदस्य राजेन्द्र सिंह सेंगर जी, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग  बाबा बालकदास जी, पूर्व विधायक केशव सिंह सेंगर जी, पूर्व विधायक  नरेन्द्र सिंह जादौन जी, पूर्व विधायक  सन्तराम सिंह सेंगर जी, भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय मंत्री  संजीव उपाध्याय जी, अरविंद चौहान जी,  आर०पी० निरंजन जी आदि मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *