पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन)उरई: आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06.01.2026 को किया गया है। आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 1085501 है जिसमें 600001 मतदाता पुरूष, 485448 मतदाता महिला एवं 52 अन्य मतदाता है ।
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मा0 आयोग के निर्देशों के क्रम में दिनांक 11.01.2026 को जनपद की समस्त विधानसभा यथा 219-माधौगढ़, 220-कालपी एवं 221-उरई(अ0जा0) के समस्त मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 द्वारा उपस्थित होकर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी । उक्त अभियान के दौरान मतदाताओं से अपील की जाती है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में देख लें यदि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित नही है तो नाम सम्मिलित किए जाने हेतु फार्म-6 घोषणा पत्र के साथ अपने बी0एल0ओ0 के पास जमा कर दें अथवा आयोग के आनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं ।
जन सामान्य की किसी भी समस्या के समाधान हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका टोलफ्री नम्बर 1950 एवं बेसिक नं0 05168-250288 है । इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं तहसील स्तर पर तहसील कार्यालय में हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गयी है, इसके अतिरिक्त Voter Helpline App अथवा https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से Book a Call With BLO Tab पर क्लिक करके भी अपने बी0एल0ओ0 से सम्पर्क कर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है ।
