
http://parvatsingha2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: आज जनपद जालौन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के ऑडिटोरियम में भारत विकसित–उत्तर प्रदेश उन्नत के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का भव्य एवं गरिमामय शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. घनश्याम अनुरागी (जिला पंचायत अध्यक्ष) ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रदेश की गौरवशाली विरासत और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।
माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और नवाचार के माध्यम से प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश संभावनाओं से भरा हुआ है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जनपद प्रशासन शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, संवेदनशील और परिणामोन्मुखी कार्यप्रणाली के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि सुरक्षित वातावरण ही विकास की नींव होता है। जनपद पुलिस कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता को भी प्राथमिकता दे रही है।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दिव्यांगजनों को 10 ट्राईसाइकिल वितरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सहयोग प्रदान किया गया।
इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का समापन विकसित उत्तर प्रदेश–समृद्ध भारत के संकल्प के साथ किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, कालपी विधायक प्रतिनिधि आशुतोष चतुर्वेदी, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, एमएलसी प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष उरई के प्रतिनिधि विजय चौधरी, सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।







