
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: आज इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा लखनऊ के महासचिव रामानन्द कटियार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी शाखा जालौन राजेश कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक का शुभारम्भ उपाध्यक्ष/मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एन.डी. शर्मा ने अतिथियों के स्वागत से किया। तत्पश्चात् सचिव डा. देवेन्द्र कुमार भिटौरिया ने रेडक्रास सोसाइटी की गतिविधियों की जानकारी दी।
महासचिव रामानन्द कटियार ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी समाज के सहयोग और डोनेशन से चलने वाली संस्था है। उन्होंने जनपद स्तर पर बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित करने और 200 से 300 लोगों की एक रक्तदाता श्रृंखला बनाने पर जोर दिया। साथ ही नेत्रदान एवं देहदान के लिए प्रेरित करने, विद्यालयों में जूनियर रेडक्रास की स्थापना, प्राइवेट चिकित्सालयों, मेडिकल स्टोर संचालकों और विद्यालयों को वार्षिक सदस्य बनाने की बात कही। उन्होंने समिति से क्षय रोगियों और एचआईवी रोगियों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील की। महासचिव ने जनपद में शीघ्र रेडक्रास भवन का निर्माण कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भरोसा दिलाया कि भवन हेतु जमीन का चिन्हीकरण किया जा चुका है और निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जाएगा।
इस अवसर में चेयरमैन डा. नरेश कुमार वर्मा, लक्ष्मणदास बवानी, युद्धवीर सिंह, अभय द्विवेदी, अलीमसर, गरिमा पाठक द्विवेदी, पूजा सिंह सेंगर, श्रीकान्त शर्मा, महावीर त्रिसौलिया, डा. के.एन. सिंह संजय गुप्ता, डा. नितिन मित्तल, अवधेश सिंह, प्रतापचन्द्र इटौदिया सहित कई सदस्य मौजूद रहे।