
Jalaun News जालौन के तहसील सभागार में 21.11को 3 बजे से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 वायरस महामारी से बचाव के उपाय..
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) जालौन: तहसीलदार जालौन/सचिव विधिक साक्षरता समिति जालौन ने विधिक साक्षरता शिविरों/जागरूकता कार्यक्रमो के सम्बंध में बताया कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है, कि तहसील जालौन के तहसील सभागार में दिनांक 21.11.2025 को सांयकाल समय 03:00 बजे से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 वायरस महामारी से बचाव के उपाय एवं पीडितों को विधिक सहायता / कारखाना अधि० 1948/अनुबन्धित मजदूर 1970 एक्ट तथा अन्य मजदूर अधिनियम के अनुसार कार्मिकों के अधिकार के सम्बन्ध में तथा तहसील जालौन के ग्राम परतापपुरा में दिनांक 27.11.2025 को सांयकाल समय 03:00 बजे से विधिक साक्षरता का शिविर अंगदान प्रोत्साहन शिविर / बच्चों को दूरदर्शन एवं इन्टरनेट के दुष्परिणाम की जानकारी / वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार/नालसा के टोल फ्री नम्बर 15100 का प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में सम्पन्न किया जायेगा।
