http://www.a2znewsup.com


पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरई जालौन) उरई : आज ग्राम गोहिनी, थाना माधौगढ़ निवासी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक,  कार्यलय पहुंचकर एसपी को एक सनसनीखेज शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने एक कथित ठग पिता-पुत्री की जोड़ी पर प्रेम जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। आशीष ने अपनी शिकायत में बताया कि रामदास कठेरिया और उनकी कथित पुत्री भावना ने सुनियोजित तरीके से उन्हें अपने जाल में फंसाया और लगभग डेढ़ लाख रुपये, एक मोटरसाइकिल, चांदी की पायल, सोने की बालियां और अन्य सामान हड़प लिया।
आशीष के अनुसार, रामदास ने अपनी पुत्री भावना के जरिए पहले उनसे संपर्क स्थापित किया और शादी का झांसा देकर विश्वास जीता। भावना ने प्रेम का नाटक रचकर आशीष से नकद रुपये, ऑनलाइन पेमेंट और कीमती सामान हासिल किए। आशीष ने बताया कि उन्होंने रामदास को 40,000 रुपये नकद और कई बार कपड़े व अन्य सामान भी दिए। बाद में आशीष को पता चला कि भावना पहले से शादीशुदा है और उसके पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न (धारा 498ए) और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।
आश्चर्यजनक रूप से, आशीष को यह भी पता चला कि भावना रामदास की सगी बेटी नहीं है और रामदास इस तरह की ठगी को कई अन्य युवकों के साथ भी अंजाम दे चुका है। शिकायत में दावा किया गया कि भावना ने अपने पति के घर से जेवर और रुपये लेकर दो अन्य युवकों को भी प्रेम जाल में फंसाकर 2-3 लाख रुपये की ठगी की है। जब आशीष के परिवार ने शादी की बात उठाई, तो रामदास ने धमकी दी कि वह कई जगह इस तरह की ठगी कर चुका है और शिकायत करने पर फर्जी मुकदमों में फंसा देगा।आशीष ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इस फर्जी पिता-पुत्री की जोड़ी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके पैसे, मोटरसाइकिल और अन्य सामान वापस दिलाया जाए। यह मामला जालौन जिले में चर्चा का विषय बन गया है, और लोग इस तरह के ठगी के जाल से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *