
Jalaun News जनरल साहब के सामने रखी गई पूर्व सैनिकों की प्रमुख समस्याएं
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Sep 24, 2025 #Need for a Kendriya Vidyalaya in the district and establishment of the station headquarters in Orai
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: जनपद में आज उरई में NCC के कार्यालय में झांसी छावनी के GOC मेजर जनरल अतुल भट्ट साहब का उरई में भ्रमण हुआ जिसमें उन्हें NCC के बच्चों ने गार्ड आफ ऑनर दिया इसके बाद पूर्व सैनिकों के साथ उनकी मीटिंग हुई जिसमें पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक और अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कमांडर अनूप मेहरोत्रा नौसेना मेडल साहब, ऐसोसिएशन के संरक्षक और प्रेरणा स्रोत मेजर घनश्याम सिंह साहब, संगठन के प्रदेश संयोजक कैप्टन अखिलेश नगायच और उपाध्यक्ष कैप्टन छेदा सिंह साहब ने जनरल साहब से मुलाकात की और तकरीबन आधा घंटे चली मीटिंग में जिले की निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं को प्रबलता के साथ जीओसी साहब के सामने रखा तथा हर बिंदु पर गहनता से विचार विमर्श किया
(१) जिले में पूर्व सैनिक कैंटीन की जरूरत
(२) ECHS अस्पताल का अपग्रेडेशन तथा परमानेंट व्यवस्था
(३) ECHS अस्पताल कैटेगरी बी टाइप की रामपुरा मे जरूरत
(४) स्टेशन हैडक्वाटर की उरई में स्थापना
(५) केंद्रीय विद्यालय की जिले में आवश्यकता
(६) माधौगढ़ तहसील के क्षेत्र में पूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधित कार्य के लिए रामपुरा में स्पर्श सेन्टर की जरूरत
(७) जिले में रक्षा मंत्रालय की तकरीबन 500 बीघा जमीन का सही उपयोग
जनरल साहब ने भरोसा दिलाया कि जिले के पूर्व सैनिकों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन के मीटिंग हॉल में पूर्व सैनिकों और एनसीसी के कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस समागम में एक ओर नौजवान बच्चे एनसीसी के कैडेट्स जो भारत मां की रक्षा करने के सपने संजोए हुए बैठे हुए हैं और एक ओर भारत मां की रक्षा में अपनी जवानी कुर्बान करने के बाद तथा देश-विदेश में सेवाएं दे चुके अनुभवी पूर्व सैनिक बैठे हुए हैं। एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान ने बताया कि हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है कि इतने बड़े ऑफिसर्स का हमारे जिले में प्रथम बार भ्रमण हुआ है। एनसीसी के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा अंत में जिले के शहीदों की वीर नारियों का सम्मान किया गया।



