http://www.a2znewsup.com

(उरईजालौन) उरई:  उरई मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही!

❌ इलाज नहीं, मरीज से मारपीट!

⏳ दो दिन तक नहीं मिला उपचार!

📢 पीड़ित परिवार ने मांगी न्याय!

उरई मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

👨‍🦳 ग्राम बोहदपुरा निवासी अशोक राठौर का पैर टूट गया था।

27 सितंबर की रात परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज लाए, लेकिन समय पर इलाज न देकर डॉक्टर और स्टाफ आपस में ही झगड़ते रहे।

⚠️ पीड़ित बेटे राज राठौर का आरोप है कि 27 सितंबर की रात लगभग 1 बजे स्टाफ और गार्डों ने उनसे गाली-गलौज व मारपीट की।
वीडियो साक्ष्य भी मौजूद है।जनपद जालौन में स्थित ग्राम बोहदपुरा निवासी अशोक राठौर का पैर टूट गया था। 27/09/2025 लगभग 1 बजे की रात परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई लाए, लेकिन समय पर इलाज न देकर डॉक्टरों और स्टाफ आपस में ही झगड़ते रहे।

💰 परिजनों का कहना है । कि राजकिय मेडिकल कॉलेज उरई में न सिर्फ लापरवाही हो रही है, बल्कि मरीजों से अवैध वसूली और बदसलूकी भी की जाती है।

📢 पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर लापरवाह डॉक्टरों, स्टाफ और गार्डों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

👉 सवाल ये है –
क्या इस बार दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी?
या फिर ये मामला भी दबा दिया जाएगा?

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *