http://www.a2znewsup.com

रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर (रामपुरा ब्यूरो चीफ)✍️

जगम्मनपुर (जालौन)। महिला सुरक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर पंचायत भवन में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक भव्य जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग एक सैकड़ा महिलाओं ने सहभागिता की और सुरक्षा व अधिकारों से जुड़ी अहम जानकारियाँ प्राप्त कीं।

महिला हेल्पलाइन डेस्क और साइबर हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली समझाई

संगोष्ठी में रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा तथा महिला हेल्प डेस्क की कांस्टेबल दीप्ति और कांस्टेबल विनेश ने उपस्थित महिलाओं को विस्तार से बताया कि थाना स्तर पर महिला हेल्पलाइन डेस्क और साइबर हेल्पलाइन डेस्क किस प्रकार कार्य करती हैं और किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है। उन्होंने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया भी सरल भाषा में समझाई।

महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों से कराया परिचय

थाना प्रभारी ने महिलाओं को 1090 महिला हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन और 112 आपातकालीन नंबर जैसे महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी और कहा कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर कॉल करने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाती है। कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक उनके उत्तर दिए।

आत्मविश्वास व सामाजिक जागरूकता पर बल

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं और बच्चियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। वे न केवल स्वयं बल्कि अन्य महिलाओं को भी सुरक्षा और कानूनी सहायता के प्रति जागरूक कर सकेंगी। उन्होंने महिलाओं को यह भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी मदद के लिए तत्पर है और भयमुक्त होकर शिकायत करें।

सुखी पारिवारिक जीवन के सुझाव

इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने महिलाओं को पारिवारिक जीवन से जुड़े उपयोगी सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि गलत संगत में पड़ने वाले पति या पुत्र को प्यार व संवाद से समझाने का प्रयास करें। मायके का पारिवारिक मामलों में अधिक हस्तक्षेप न होने दें तथा विवाहित पुत्री या ननद के मामलों में भी संतुलित भूमिका निभाएँ। इससे पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं और अनावश्यक विवाद टाले जा सकते हैं।इस अवसर पर कांस्टेबल संतोष व कांस्टेबल संजय भी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *