http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️🧶🧶🧶🧶🧶🧶🧶🧶 (उरईजालौन) उरई: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश  विरजेन्द्र कुमार सिंह जी के कुशल-मार्गदर्शन में विकास विभाग, श्रम रोजगार, डूडा, नेडा एवं आजीविका मिशन आदि विभिन्न विभागोें के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारूल पॅवार   द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 13 दिसम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है। जिसके सफलता हेतु अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन मामलों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु सभी विभागों एवं पी०एल०वी० का सहयोग भी लिया जायेगा।  इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को यह भी निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रतिदिन जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में गठित स्वयं सहायता समूहों एवं फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा पोस्टर/पैम्पलेट्स जनसामान्य में वितरित करवायें जाये।
बैठक में  नेडा विभाग के प्रतिनिधि विजय सिंह, एन०आर०एल०एम० के प्रतिनिधि शधर्मेन्द्र जैन तथा डूडा विभाग से वरिष्ठ सहायक नारायण दास, मनरेगा से मनीष, जिला विकास अधिकारी के प्रतिनिधि  कुलदीप कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *