
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: आज जनपद जालौन में 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अंतर्गत परिवहन अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा, जागरूकता और प्रवर्तन कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी के०डी० सिंह गौर ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के डकोर स्थित टोल प्लाजा पर, उरई के प्रवर्तन अधिकारियों एवं टोल प्रबंधन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
उप परिवहन आयुक्त के० डी० सिंह ने बैठक में कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, झांसी परिक्षेत्र के 5 जनपदों से गुजरता है और इस एक्सप्रेस वे पर घटित दुर्घटनाएं , पूरे परिक्षेत्र में दुर्घटनाओं की संख्या और मृत्यु दर का ग्राफ तय करती हैं। यह आवश्यक है कि एक्सप्रेस वे पर सड़क सुरक्षा के रक्षोपाय पूरी गम्भीरता और प्रतिबद्धता के साथ किए जाएं।
टोल प्रबंधन के साथ वार्ता एवं समीक्षा बैठक में उप परिवहन आयुक्त ने टोल प्लाजा पर , सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, तथा सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक संसाधनों का भी निरीक्षण किया। टोल में एक एंबुलेंस, क्रेन, रेस्क्यू वाहन, तथा पेट्रोलिंग वाहन मौजूद पाए गए। के० डी० सिंह ने जनपद उरई के परिवहन अधिकारियों के प्रवर्तन कार्यों की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि एक्सप्रेस वे के जनपद में एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर सघन प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप तथा ड्रंकन ड्राइविंग की भी नियमित चैकिंग की जाए।
उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी के० डी० सिंह के उक्त पर्यवेक्षणीय दौरे पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) झांसी राजेश कुमार वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जालौन राजेश कुमार, यात्रीकर अधिकारी जालौन विनय पांडे सहित उरई के प्रवर्तन दल मौजूद रहे।

