
पर्वत सिंह बादल ब्यूरो चीफ जालौन ✍️ (उरईजालौन) उरई: आज दिनाँक 12 जनवरी 2026 को ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत झाँसी-कानपुर हाइवे पर स्थित जनपद के एट टोल प्लाजा पर सीट बेल्ट, हेलमेट, रिफ्लेक्टर के प्रयोग हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त जागरुकता कार्यक्रम में राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, के०के० शुक्ला-एट टोल मैनेजर, राहुल चौहान, शिवप्रकाश तोमर, उमेश तिवारी, जगदीश, अरविन्द्र एवं प्रवर्तन दल आदि उपस्थित रहे। राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व के०के० शुक्ला-टोल मैनेजर एवं उनके साथियों के सहयोग से संयुक्त रुप से झाँसी-कानपुर हाइवे पर स्थित जनपद के एट टोल प्लाजा पर जागरुकता कार्यक्रम के दौरान समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जाँच की गयी जो भी वाहन चालक सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करते हुए वाहन का संचालन कर रहे थे उनको फूल देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करते हुए मिले उनको कठोर चेतावनी देते हुए सरकार व परिवहन विभाग तथा उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का अवश्यक प्रयोग करें व सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें। साथ ही बिना रिफ्लेक्टर के संचालित (ट्रक, ट्रैक्टर, टैम्पो, टैक्सी आदि) वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। सभी को अवगत कराया गया कि नशे की हालत में वाहन का संचालन न करें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, प्रेशर हाॅर्न का प्रयोग न करें, सामने चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनायें रखने आदि की सलाह देते हुए जागरुक किया गया। यह भी चेतावनी दी गयी कि अगर कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।







