
Jalaun News महिला आयोग सदस्य द्वारा आज पोषण पंचायत कार्यक्रम सम्पन्न
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 16, 2025 #Message of empowerment to Anganwadi workers under National Nutrition Month and Mission Shakti 5.0
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) कोंच: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पटेल की अध्यक्षता में आज विकास खण्ड कोंच सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह एवं मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “पोषण पंचायत” कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को उत्तर प्रदेश मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विशेष महत्व दिया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र को “सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र” के रूप में विकसित किया जाए, जिससे हमारी आंगनवाड़ी बहनें और अधिक सशक्त होकर विभागीय कार्यों का संपादन करें।कार्यक्रम के दौरान तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को पोषण शपथ दिलाई गई, जिसमें कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कोंच, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोंच, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कोंच सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।