पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️🧶🧶🧶🧶🧶🧶🧶🧶 (उरईजालौन) उरई : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में आगामी 04 नवम्बर 2025 को जिले में युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) बोहदपुरा में प्रातः 10:00 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसमें कुल सात विधाओ यथा लोकगीत, लोकनृत्य, कहानी लेखन, भाषण (डिक्लेिमेशन), पेटिंग, कविता, साइन्स मेला प्रर्दशनी में प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम / उत्सव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी युवाओं की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होना एवं माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है। जनपद स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला युवा अधिकारी (नेहरू युवा केन्द्र), राजकीय पॉलीटेक्निक, आई०टी०आई०, जी०आई०सी० व जीजी०आई०सी० के प्रधानाचार्यों को प्रतिभागियों को ससमय प्रतिभाग कराकर युवा उत्सव को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया।

 
                    