http://www.a2znewsup.com

http://www.parvatsingha2znewsup.com

Jalaun News दीपावली पर डीएम ने गौवंश को खिलाया गुड़-चना, दिया स्नेह और सेवा का संदेश

✍️

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)

 Oct 21, 2025  #after reaching Gaushala Piya Niranjanpur#gram and banana to the 493 cows preserved there.#he gave an inspiring message of cow service by feeding jaggery#Today


पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई :  जनपद में दीपावली के शुभ अवसर पर जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज गौशाला पिया निरंजनपुर पहुंचकर वहां संरक्षित 493 गौवंशों को गुड़, चना और केला खिलाकर गो सेवा का प्रेरणादायक संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंश हमारी भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक हैं, इनकी सेवा करना न केवल नैतिक दायित्व है, बल्कि यह एक पुण्य कार्य भी है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौशाला की सफाई, भोजन और चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे, ताकि किसी भी पशु को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में रखे भूसे, चोकर और चारे-पानी की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया तथा बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गौवंश संरक्षण और देखभाल के लिए सभी आवश्यक संसाधन प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अवस्थी, खंड विकास अधिकारी तथा पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *