
रिपोर्ट विजय द्विवेदी (जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ)✍️
(उरईजालौन) रामपुरा: जनपद जालौन में साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम निनावली जागीर का है, जहां शिशु डिलीवरी के भुगतान का झांसा देकर एक ग्रामीण से ऑनलाइन ठगी की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निनावली जागीर निवासी ईशेन्द्र सिंह पुत्र रामनारायण ने थाना रामपुरा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्तियों ने शिशु डिलीवरी के भुगतान से संबंधित बातों में उलझाकर उनसे ऑनलाइन माध्यम से ₹9,853 की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर साइबर सेल से समन्वय स्थापित किया गया। कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रजनीश कुमार एवं कांस्टेबल मिथिलेश कुमार के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी की गई राशि में से ₹8,853 पीड़ित के खाते में वापस कराई गई।
ठगी की रकम वापस मिलने पर ईशेन्द्र सिंह ने राहत की सांस ली और रामपुरा पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता के कारण उन्हें न्याय मिला है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह ने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार के अनजान कॉल, लिंक अथवा ऑनलाइन भुगतान के अनुरोध पर सतर्क रहें और संदेह होने पर तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें, ताकि समय रहते साइबर अपराध को रोका जा सके।
