
Jalaun News पुलिस ने पटाखों की कालाबाजारी पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई जूता चप्पल की दुकान बनी अभेद पटाखों की गोदाम
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
(उरईजालौन) कोंच : जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार के निर्देशन में कोंच क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में जनपद जालौन में स्थित आज़ पटाखों की कालाबाजारी पर ताबड़तोड़ पुलिस का एक्शन कोतवाली थाना कोंच पुलिस ने छपा मारा जूता-चप्पल की दुकान बनी अभेद पटाखों की गोदाम जूता-चप्पल की दुकान में कोंच थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार ने की छापेमारी भारी मात्रा में अवैध रूप से पटाखा,बारूद बरामद मौके से 02 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू चप्पल की दुकान में अवैध रूप से बेचे जा रहे थे पटाखे। कोंच क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम की छापेमारी पूरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के मालवीय नगर इलाके का बताया जा रहा है।अवैध पटाखा बिक्री एवं भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कोंच पुलिस द्वारा कोतवाली कोंच क्षेत्रान्तर्गत 02 अलग-अलग स्थानों से भिन्न-भिन्न प्रकार के अवैध पटाखा (अनुमानित कीमत 80,000/- रूपये) बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट असीष कुमार






