http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️

(उरईजालौन) उरई: जालौन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला जनगणना अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनगणना कार्य की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मास्टर ट्रेनर, फील्ड ट्रेनर, प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति व प्रशिक्षण, जनगणना ऐप/पोर्टल की स्थिति, प्रपत्रों की उपलब्धता, जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार सहित सभी आवश्यक तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष बचे प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति तत्काल पूर्ण की जाए तथा सभी का प्रशिक्षण निर्धारित मॉड्यूल के अनुसार समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनगणना ऐप/पोर्टल के संचालन, लॉगिन आईडी, उपकरणों एवं प्रपत्रों की उपलब्धता में किसी प्रकार की तकनीकी बाधा नहीं होनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि जनगणना दो चरणों में संपन्न कराई जाएगी।
फेज–1 : 01 अप्रैल 2026 से 30 सितंबर 2026 तक
फेज–2 : 09 फरवरी 2027 से 28 फरवरी 2027 तक
जनगणना की रेफरेंस डेट 01 मार्च 2027 निर्धारित की गई है।
जनपद में जनगणना कार्य हेतु 02 मास्टर ट्रेनर, 60 फील्ड ट्रेनर, 622 सुपरवाइजर एवं 3730 प्रगणकों (Enumerator) की आवश्यकता है, जिसके सापेक्ष तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के संबंध में निर्देश दिए गए कि नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से जनगणना के महत्व पर व्यापक प्रचार किया जाए। इसके लिए बैनर, पोस्टर, मुनादी एवं सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *