http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई:  आज जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला-2025 का आयोजन जमुना पैलेस उरई में मुख्य विकास अधिकारी के०के० सिंह की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा एवं प्रतिनिधि  सदस्य विधान परिषद आर०पी० निरंजन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इसके अतिरिक्त उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, प्रतिनिधि अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, समस्त भूमि संरक्षण अधिकारी, नहर विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लम्बरदार, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष साहब सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्यनायक सहित अधिक संख्या में किसान उपस्थित हुये।
रबी गोष्ठी में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने स्टाल लगाये गये।  अतिथि द्वारा फीता काटकर रबी गोष्ठी-2025 का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात् सभी स्टालों का अवलोकन किया गया।
रबी गोष्ठी-2025 का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी में उप कृषि निदेशक एस०के० उत्तम द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुये रबी-2025 अभियान की रणनीति एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का राजकीय कृषि बीज भण्डारों से पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से बीज मिनीकिट वितरण की नवीन व्यवस्था, विभागीय पोर्टल से टोकन जनरेट कर कृषि यंत्रों के क्रय पर अनुदान का लाभ लेने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने का विस्तृत विवरण एवं फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराने की जानकारी दी गयी। जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है से भी अवगत कराया गया। साथ ही गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की अपील की गयी।
कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोगी वैज्ञानिकों द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषक भाईयों को बेमौसम भारी बारिश से उत्पन्न अत्यधिक नमी से फसलों की सुरक्षा एवं ऐसे में उत्पन्न होने वाले कीट/रोगों के उपचार के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
जिला पंचायत अध्यक्ष  घनश्याम अनुरागी ने कहा कि जनपद में बेमौसम अतिवृष्टि के कारण कृषकों की धान की फसल एवं मटर की फसल में हुई क्षति का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गयी । विधायक सदर उरई द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषक भाईयों से सरकारी योजनाओं का उचित ढंग से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गयी। सरकार द्वारा योजना से अधिक से अधिक व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में समस्त समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया एवं अतिवृष्टि के कारण प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने तथा खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता से अवगत कराया गया।
प्रतिनिधि  सदस्य विधान परिषद के द्वारा मंच के माध्यम से अतिवृष्टि के कारण जनपद के कृषकों को हुई आर्थिक क्षति की भरपाई हेतु कर्ज माफी की मांग  मुख्यमंत्री से करेंगे। साथ ही जनपद के कृषकों की धान की उपज को उचित रेट पर क्रय करने की मांग की गयी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन द्वारा मंच के माध्यम से जनपद के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ दोबारा बोआई हेतु बीज एवं खाद की उचित व्यवस्था करने की मांग की गयी।
प्रांत अध्यक्ष भारतीय किसान संघ साहब सिंह चौहान के द्वारा मंच के माध्यम से जनपद में फसलों की क्षति के मुआवजा हेतु 20000 रू० प्रति एकड़ के हिसाब से कृषकों को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की गयी। साथ कृषि उत्पादन मंडियों में धान की क्रय पर 2 प्रतिशत कटौती बन्द कराने की मांग की गयी।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन के द्वारा मंच के माध्यम से जनपद में बीज एवं खाद की अतिरिक्त व्यवस्था करने एवं जनपद में अन्ना गौवंशों के प्रबन्धन में सुधार लाने की मांग की गयी।
जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सूर्यनायक द्वारा मंच के माध्यम से सरकारी योजनाओं का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ किये जाने पर जोर देते हुये सरकारी कार्यवाही एवं योजनाओं के संचालन में बाधा उत्पन्न न करने की अपील की गयी।

http://www.a2znewsup.com

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *