http://www.a2znewsup.com

Jalaun News डीएम के निर्देश पर अवैध उर्वरक भंडारण पर छापेमारी – बालाजी एंटरप्राइजेज से 1050 बोरी बरामद

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Sep 22, 2025  #Notice issued to the seller for violating the terms of the license.




(पर्वत सिंह बादल) ब्यूरो चीफ जालौन ✍️
(उरई जालौन) उरई : जालौन जिलाधिकारी  को कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायत के क्रम में उप जिलाधिकारी उरई, कृषि विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने चुर्खी रोड विकास प्राधिकरण उरई के पीछे मुहल्ला में बालाजी एंटरप्राइजेज पर छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित 1050 बोरी उर्वरक बरामद की। मौके पर संचालक से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि विगत वर्ष भी जनपद में बड़ी मात्रा में नकली उर्वरक पकड़ी गई थी। किसानों को धोखा न मिले और उन्हें समय पर सही दर पर शुद्ध उर्वरक उपलब्ध हो, इस लिए दस्ता का गठन कर कार्यवाही की जा रही है ।
बालाजी एंटरप्राइजेज के संचालक ने छापेमारी के दौरान बताया कि यह भंडारण उन्हीं के द्वारा किया गया है उन्ही की खाद है और उनके पास सभी बिल एवं अभिलेख मौजूद हैं। चौहद्दी के बिन्दु की जांच में यह तथ्य सामने आया कि जिस स्थान के लिए अनुमति दी गई थी, वहां भंडारण न कर अन्य जगह उर्वरक रखा गया है। जो लाइसेंस की शर्तों का उलंघन है विक्रेता को नोटिस जारी कर इस पर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उप जिलाधिकारी सदर ने स्पष्ट कहा विक्रेता अवैध भंडारण ना करें अपनी निर्धारित चौहद्दी पर ही कार्य करें अन्यथा कठोर कार्रवाई अनिवार्य रूप से होगी।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *