
Jalaun News लूट,चोरी गैंगस्टर एक्ट व 20 मुकदमे दर्ज मामलों में वांछित 25,000 के इनामी रामजी पटेल की पुलिस से मुठभेड़..
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 14, 2025 #Aata police station and surveillance cell played an active role in the joint team., #Kotwali Jalaun
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरई जालौन) उरई: जनपद जालौन में स्थित आज़ कोतवाली जालौन व थाना आटा तथा सर्विलांस सेल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद जालौन में कई थानो से लूट/चोरी तथा गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 25,000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त को 01 अदद तमंचा मय कारतूस के पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया । इस संबन्ध में जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार द्वारा दी की बाइट । जनपद जालौन में लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹25,000 के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल करते हुए दबोचा गया! कोतवाली जालौन व थाना आटा तथा सर्विलांस सेल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद जालौन में कई थानो से लूट/चोरी तथा गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 25,000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त को 01 अदद तमंचा मय कारतूस के पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया ।जालौन में 25 हजार का इनामी बदमाश रामजी पटेल पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उस पर चोरी, लूट और डकैती के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली कि वह हाईवे से उकासा की तरफ जा रहा है। घेराबंदी करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
🔴 25 हजार ईनामी बदमाश गिरफतार
🔴 पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल । । 🔴 20 से अधिक मुकदमे दर्ज

जालौन जिला में चोरी व लूट के 20 मुकदमों का वांछित 25,000 हजार के इनामी अपराधी की पुलिस को तलाश थी। सोमवार की रात को जालौन पुलिस उसका पीछा कर रही थी, उसके झांसी-कानपुर हाईवे किनारे उकासा की तरफ जाने की सूचना पर आटा थाना पुलिस ने चेकिंग लगा दी। इसी दौरान जालौन व आटा थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ना चाहा तो वह खेतों की तरफ भागा और पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे उसके दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा। उसके पास से पुलिस को एक तमंचा, 1300 रुपये व बाइक बरामद की गई है।आटा थाना क्षेत्र के ग्राम संधी निवासी 25 वर्षीय रामजी पटेल पुत्र ब्रह्मानंद पटेल के ऊपर जिले के सभी थानों में डकैती, लूट, चोरी सहित अन्य कई धाराओं में 20 से अधिक मुकदमा दर्ज हैं। आखिरी बार जालौन कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था। कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।सोमवार को जालौन पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविंद होटल से आरोपित हाईवे से ग्राम उकासा की तरफ जा रहा है। जालौन पुलिस ने पीछा करते हुए रात 11 बजे आटा थाना प्रभारी अजय सिंह को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तुरंत जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार को इस बारे में बताया गया और हाईवे पर पुलिस टीम ने चेकिंग लगा दी। *पुलिस ने मौके से एक तमंचाऔरज़िंदा कारतूस बरामद किए*
संयुक्त टीम में कोतवाली जालौन, थाना आटा और सर्विलांस सेल की सक्रिय भूमिका रही।
जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने प्रेस बाइट में टीम की सराहना करते हुए कहा — अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है।

