
रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर
(उरईजालौन ) उरई : जनपद जालौन में रेप पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक जालौन के उरई स्थित कार्यालय पर पहुंच न्याय की गुहार लगा प्रार्थना पत्र देकर स्थानीय चौकी के दरोगा पर आरोपियों से सांठ गांठ करने व समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मानपुरा निवासी एक विवाहिता ने अपने ही गांव के निवासी राजकुमार पुत्र रामबाबू ,रायसिंह पुत्र गणेश, शोभाराम पुत्र श्यामबाबू पर सामूहिक दुष्कर्म करने एवं कल्लू उर्फ कल्याण सिंह पुत्र रामबाबू पर देवरानी को बुरी नियत से निर्वस्त्र करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक जालौन को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 29 मार्च 2025 को उसके साथ एवं उसकी देवरानी के साथ उक्त शर्मनाक घटना उस समय घटित हुई जब वह शाम को समय लगभग 5.30 बजे खेतों से फसल काट कर घर वापस आ रही थी। एसपी जालौन को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने आरोप लगाया कि घटना की रिपोर्ट रामपुरा थाने में ना लिखे जाने से उसने न्यायालय का सहारा लिया अंतोगत्वा न्यायालय के आदेश पर दिनांक 16 जून 2025 को रामपुरा थाने में अभियोग तो पंजीकृत हो गया लेकिन रामपुरा पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के स्थान पर समझौते के लिए पीड़िता पर दबाव बना रही है। पीड़ित महिला ने ऊमरी चौकी प्रभारी भरत कुमार पर आरोप लगाया कि वह एक स्थानीय बसपा नेता दुष्यंत दोहरे के प्रभाव में है और उसी के कहने पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही वही पीड़िता के परिजनों को परेशान करने के लिए बार-बार ऊमरी चौकी पर बुलाकर समझौता कर लेने का दबाव बनाया जाता है।
प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बाहर आई महिला ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए बताया कि जिला में पुलिस के सबसे बड़े साहब ने हमारी बात बहुत अच्छे से सुनी है और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।