
पर्वत सिंह बादल( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई : जनपद जालौन में आज अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में दावे एवं आपत्तियों की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार उरई में जनपद के मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि दावे एवं आपत्तियों की अवधि दिनांक 06.01.2026 से 06.02.2026 तक निर्धारित है। इस क्रम में दिनांक 06.01.2026 से 12.01.2026 तक कुल 1575 दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त हुई हैं, जिनमें 1053 फार्म-6, 35 फार्म-7 तथा 487 फार्म-8 सम्मिलित हैं। साथ ही दिनांक 06.01.2026 से 11.01.2026 तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की सूचियाँ फार्म-9, 10, 11, 11A एवं 11B के माध्यम से प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गईं। इसके अतिरिक्त नोटिस की सुनवाई हेतु अधिसूचित अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की सूची भी साझा की गई।
प्रतिनिधियों को यह भी बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में उपरोक्त सभी सूचियाँ जनपद की वेबसाइट
https://jalaun.nic.in/district-election-office/
पर प्रतिदिन अपलोड की जा रही हैं। जनसामान्य के अवलोकन हेतु आलेख्य मतदाता सूची की पीडीएफ भी जनपद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं, वे फार्म-6 (नए मतदाताओं हेतु), फार्म-7 (नाम अपमार्जन हेतु) तथा फार्म-8 (संशोधन अथवा स्थानांतरण हेतु) आवश्यक घोषणा पत्र एवं दस्तावेजों सहित संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं, जिससे कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा पुनः मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई कि वे अपने बीएलए के माध्यम से छूटे हुए पात्र मतदाताओं के फार्म भरवाकर समय से बीएलओ को जमा कराएं।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नेहा ब्याडवाल, उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कालपी मनोज सिंह, उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश सोनी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के जनप्रतिधि सहित आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।



