http://www.a2znewsup.com

रिपोर्ट विजय द्विवेदी ( जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ) ✍️

Jalaun News SDM ने नगर पंचायत रामपुरा में बैठक कर दिए सख्त निर्देश 3 में अतिक्रमण हटाओ अभियान

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 15, 2025  #Market traders given 3 days to remove encroachment


(उरईजालौन) रामपुरा: उप जिलाधिकारी माधौगढ़ ने नगर पंचायत रामपुरा में अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करते ही जन समस्या निवारण के के तहत जनसुनवाई एवं अनियमिताए जाने पर सख्त तेवर दिखाना शुरू कर दिया है ।
मंगलवार को उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह ने नगर पंचायत रामपुरा के अधिशासी अधिकारी के अतिरिक्त दायित्व पर निर्वहन कर सर्वप्रथम नगर पंचायत कार्यालय में आए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के आदेश दिए । व्यापार मंडल के राजेंद्र सोनी सहित अन्य व्यापारियों के साथ बैठक कर बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया एवं उन्हें अवगत कराया की यदि अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया तो प्रशासनिक कार्रवाई के तहत अतिक्रमण हटाया जाएगा । नगर पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी काम शुरू न करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध नोटिस निर्गत करने के आदेश देते हुए कहा कि आदेश का अनुपालन न होने की स्थिति में ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड कर दिए जाएंगे । नगर पंचायत के सभासदों एवं सफाई कर्मियों से नगर की समस्याओं को जाना व उन्हें अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करने की सीख दी । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निवारण करना हम सब का दायित्व है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *