
Jalaun News SDM ने आज विभिन्न प्रतिष्ठानों से मिठाई, सोहन पापड़ी दूध चीनी के गट्टे आदि नमूने संकलित किए खोया को नष्ट कर कार्रवाई..
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 14, 2025 #Inspection will continue in various markets of the district till the festivals.
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) जालौन: आज जनपद में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ, उ०प्र० एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार व सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ० जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में त्योहार पर आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन की टीम लगातार सक्रिय है। दीपावली त्योहार पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जालौन तहसील उपजिलाधिकारी जालौन विनय कुमार मौर्य के नेतृत्व में देवा फूड प्रोडक्ट प्रो मोहम्मद नाजिम के परिसर से खाद्य पदार्थ सोहन पापड़ी के 02 नमूने, चीनी का गट्टे, मैदा का नमूना संग्रहित करते हुए 400 किलोग्राम सोहन पापड़ी, 200 किलोग्राम चीनी का गट्टे को नष्ट कराया गया। कुठौंद से जय मां जालौन देवी दूध डेयरी प्रो सत्यनारायण के खोया प्लांट से खोया का नमूना संगृहीत करते हुए 60 किलोग्राम दूषित खोया को नष्ट कराया गया। नेचुरल चॉइस डेयरी के खोया प्लांट से खोया का नमूना संगृहीत किया गया व साफ सफाई हेतु सुधार नोटिस जारी किया गया। माधौगढ़ तहसील के ईंटों में राकेश के परिसर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना, सुनील के परिसर से खाद्य पदार्थ किसमिस का नमूना, ग्राम मढ़ा से अवधेश के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संगृहीत करते हुए 20 किलोग्राम खोया नष्ट किया गया। संग्रहित किए गए नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। प्रतिष्ठानों में साफ सफाई संतोषजनक न पाए जाने पर सुधार नोटिस निर्गत किए गए।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। विभागीय टीम द्वारा यह अभियान लगातार जारी है और त्योहारों तक जिले के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण चलता रहेगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य) जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद, अनिल कुमार शंखवार तथा सुनील कुमार उपस्थित रहें।




