
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ (उरईजालौन) उरई : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में कर, करेतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कर विभिन्न विभागों की वसूली प्रगति, अतिक्रमण हटाने, प्रवर्तन कार्यों एवं लंबित वादों के निस्तारण की स्थिति की गहन समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें तथा वसूली कार्य में गंभीरता व व्यक्तिगत रुचि लें। उन्होंने निर्देशित किया कि लापरवाही अथवा प्रगति में कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से वाणिज्य कर, स्टांप एवं परिवहन विभाग की वसूली लक्ष्य के मुकाबले अत्यंत कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी वसूली कार्य में तेजी लाएं, अपनी कर प्रणाली में सुधार करें और प्रगति में सुधार लाएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को भी नगर निकायों की राजस्व वसूली में सुधार लाने और सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने भू-राजस्व, वन, आबकारी, खनिज, विद्युत, नगर निकाय एवं मंडी विभाग की भी समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने स्टांप चोरी व कर अपवंचन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विभागीय सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। तहसील स्तर पर 3 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सरकारी भूमि, तालाब, चारागाह एवं अन्य परिसंपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध तत्काल अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।अंश निर्धारण में लंबित प्रकरणों के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी विशेष अभियान चलाकर निष्पक्ष व शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समग्र विकास एवं शासन की प्राथमिकताओं की प्राप्ति हेतु सभी विभाग पारदर्शिता, उत्तरदायित्व व सक्रियता के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।