
(उरईजालौन) उरई: जनपद जालौन में पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी बैनामा कांड में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पूर्व कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक गांव में जमीनी फर्जीवाड़ा हुआ था। इस मामले की विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने पर तत्कालीन कालपी कोतवाल सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और जांच में भारी लापरवाही बरती, जिसके चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सका। इसी आधार पर एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए तत्कालीन कोतवाल को निलंबित किया और वर्तमान कालपी कोतवाल परमहंस तिवारी तथा अतिरिक्त प्रभारी अशरफ खान पर भी आरोप लगाए गए हैं।
जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने स्पष्ट किया है। कि किसी भी स्थिति में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पूरे मामले की गहनता से जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित किया और कार्रवाई की। साथ ही, कालपी सर्कल में तैनात पूर्व सीओ के खिलाफ भी रिपोर्ट भेजी गई है । ताकि उनके खिलाफ आगे की कार्यवाही हो सके। इस कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है । और यह संदेश गया है । कि यदि कोई अधिकारी अपने कर्तव्यों में लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त एक्शन से पीड़ित पक्ष को उम्मीद जगी है । कि अब न्याय मिल सकेगा और भविष्य में ऐसे मामलों पर लगाम लगेगी।