
jalaun news Today The calamity of rain from the sky has snatched the bread from the mouths of the farmers. Farmers are worried about how they will manage food for the whole year, how will they feed their families
(आज की ताज़ा खबर)
Jalaun News आसमान से हुई आफत की बारिश ने छीना किसानों के मुंह का निवाला, किसानों की चिंता कैसे होगा साल भर की रोटी का जुगाड़, परिवार कैसे पालेंगे?
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 28, 2025 #In Jalaun, #nature has once again forced the farmers of Bundelkhand region to cry bitterly.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾 पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) जालौन: आज : सुबह की ताज़ा खबर जनपद जालौन में प्रकृति ने एक बार फिर बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों को जार-जार रोने को मजबूर कर दिया है। सोमवार सुबह से रात में हुई शुरू हुई झमाझम बारिश किसानों पर आफत बनकर टूटी और उनकी कमर तोड़ कर रख दी है। भारी बारिश से खेतों में धान खड़ी फसल व रबी की फसलें जैसे मटर और दलहन पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। बारिश के पानी से खेत जलमग्न हो गए, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। ताजा बुआई वाले खेतों में बिजगुड़ी होने से उत्पादन की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।
बारिश के मौसम में औसत से कई गुना अधिक बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ कर खेती किसानी पर ग्रहण लगा रखा था ।जिससे किसान अभी तक नहीं उबर पाया है। हालांकि तमाम खेत अभी बिना बोए पड़े हैं। कुछ किसानों बुबाई कर दी थी बुआई वाले खेतों में बिजगुड़ी होने से उत्पादन की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। कुछ किसानों ने खेतों में जुताई कर रही थी क्योंकि अभी तक उनका पानी ही नहीं सूखा है । लेकिन ऐसे मौजे जहां पानी नहीं भरता है, के किसानों ने रबी फसल की बुआई कर दी थी। यद्यपि पिछले कुछ दिनों से नैट पर पानी बता रहा था । जिसके चलते ऐसे किसान जो अपने खेत तैयार भी कर चुके थे लेकिन बारिश की आशंका ने उन्हें बुआई करने से रोक रखा था। इसके इतर जनपद जालौन की सभी तहसीलों क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खेतों की बुआई भी हो चुकी थी, ऐसे खेतों के लिए सोमवार की सुबह से रात तक शुरू हुई बारिश आफत बनकर आई। खेत एक बार फिर पानी से लबालब हो गए हैं । और किसानों की किस्मत फूट गई है।
जनपद जालौन के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का कहना है। कि उन्होंने काफी खर्च कर बीज, खाद और कीटनाशक डाले थे, लेकिन अब पूरी फसल नष्ट हो जाने से वे आर्थिक संकट में फंस गए हैं। कई किसान ऐसे हैं जिनके पास अब अगली फसल बोने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। किसानों ने बताया कि वे पहले ही कर्ज में डूबे हुए हैं। और अब इस नुकसान से उनकी हालत और भी खराब हो गई है। बारिश से हुए इस नुकसान ने किसानों के बीच चिंता का माहौल बना दिया है। कुछ किसान मानसिक तनाव में हैं ।और उनकी समझ में नहीं आ रहा है । कि ऐसी स्थिति में वे क्या करें। किसानों ने प्रशासन से मांग की है । कि नुकसान का सर्वे कराया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे दोबारा खेतों की बुआई कर सकें। जनपद जालौन सभी तहसीलों क्षेत्रों किसानों का कहना है । कि अगर सरकार ने समय रहते मदद नहीं की तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। लगातार मौसम की मार झेल रहे किसानों को अब राहत की उम्मीद सिर्फ शासन से है। खेती के भविष्य को लेकर चिंतित है…….









