
Jalaun News कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डारों के निम्नलिखित संस्थाओं द्वारा निम्ना० गेहूँ बीज का वितरण 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जाएगा
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 27, 2025 #Farmer registration on the Agriculture Department portal is mandatory.
http://www.parvatsingha2znewsup.com पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ (उरईजालौन) उरई : जालौन जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि रबी 2025-26 में कृषकों द्वारा गेहूँ फसल की बुवाई अधिक क्षेत्र में किये जाने के दृष्टिगत किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डारों के अतिरिक्त निम्नलिखित संस्थाओं के द्वारा निम्नानुसार गेहूँ बीज का वितरण 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जायेगा। जिसके लिये कृषि विभाग के पोर्टल पर किसान पंजीकरण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि संस्था का नाम बी०बी०एस०एस०एल० केंद्र का नाम सहकारी समिति डकोर(अर्बन-2) प्रभारी का नाम संजय मो०नं०- 9450644021 वितरण का लक्ष्य कु० में 500.00, बी०बी०एस०एस०एल० कृषि उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति लि०ऐट संस्कार सिंह मो०नं०- 9532352905 वितरण का लक्ष्य 500.00 कुन्तल, बी०बी०एस०एस०एल० सहकारी समिति लि० डकोर श्री शिवम मो०नं०- 8177063306 वितरण का लक्ष्य 500.00 कुन्तल, उ०प्र० बीज विकास निगम उरई का वितरण लक्ष्य 600.00 कुन्तल, कृभको कोंच हरी किशन मो० नं०- 9716720748 वितरण का लक्ष्य 600 कुन्तल है।
अतः किसान भाईयो से अपील है कि जनपद के राजकीय कृषि भण्डारो के अतिरिक्त उपरोक्तानुसार केंद्रों से 50 प्रतिशत धनराशि देकर बीज प्राप्त कर सकते है।
