Jalaun News समस्त वक्फ सम्पत्तियों के मुतवल्लियों, वक्फ प्रबन्धन द्वारा उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों को अपलोड, फीड़ किया जाना है
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 28, 2025 #Efficiency and Development Act 1995 by UP Shia/Sunni Central Waqf Board Lucknow, #Empowerment, #the Waqf properties will be registered on the website of Umeed Portal umeed.minorityaffairs.gov.in., #Under the Integrated Waqf Management
🧶 पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई: जालौन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सर्वे कमिश्नर वक्फ, उ०प्र०, जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र दिनांक 24.10.2025 के क्रम में अवगत कराना है। कि उ०प्र० शिया /सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा एकीकृत वक्फ प्रबन्धक, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास अधिनियम 1995 के अन्तर्गत उम्मीद पोर्टल की वेबसाइट umeed.minorityaffairs.gov.in पर वक्फ सम्पत्तियों को दिनांक 05.12.2025 तक पंजीकरण के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये है। जनपद जालौन के समस्त वक्फ सम्पत्तियों के मुतवल्लियों / वक्फ प्रबन्धन द्वारा उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों को अपलोड/फीड़ किया जाना है।
जनपद के समस्त मुतवल्लियों/ वक्फ प्रबन्धन को सूचित किया जाता है कि उ०प्र० सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा नामित किये गये को-आर्डिनेटर आरिफ अली शाह मो०नं०- 9919497215 एवं हाफिज इदशाद मो० नं०- 9956881662 तथा सै० कल्बे हैदर अब्बास मो०नं०- 8960497909 से सम्पर्क कर वक्फ सम्पत्तियों का विवरण उम्मीद (UMEED) पोर्टल की वेबसाइट umeed.minorityaffairs.gov.in पर दिनांक 05.12.2025 तक पंजीकृत / फीड़ कराने का कष्ट करें। यह सुविधा सभी जनसेवा केन्द्र पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जालौन स्थान उरई के कक्ष सं0 21 कलैक्ट्रेट, उरई से सम्पर्क कर सकते है।
