पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶🧶🧶🧶🧶🧶🧶 (उरईजालौन)उरई: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार जालौन द्वारा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर उरई अर्चना सिंह व कोतवाली उऱई पुलिस बल के साथ नगर उरई में मुख्य मार्ग/सर्राफा बाजार, सार्वजनिक/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

