
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 ( उरईजालौन) उरई: आज दिनाक 24.11.20.25 को अपराह्न 04:30 बजे उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारूल पँवार के अनुरोध पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनाक 13.12.2025 के प्रचार प्रसार एवं प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिये प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, जालौन स्थान उरई मनोज कुमार सिंह गौतम जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, जालीन स्थान उरई मनोज कुमार सिंह गौतम के द्वारा लोक अदालत के महत्व के बारे में बताया गया एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिये गये, उनके द्वारा न्यायिक अधिकारीगण एवं परिवार कल्याण विशेषज्ञ, सदस्य मध्यस्थगण को निर्देश दिये गये कि वह पारिवारिक वैवाहिक एवं भरण पोषण वादों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करके प्रीलिटीगेशन कराने एवं चिन्हित वादों में उभय पक्षो को नोटिस भी तामीला कराया जाये यदि आवश्यक हो तो एक से अधिक बार तामीला कराया जाये। तथा पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता कराये जाने का प्रयास करे जिससे अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वैबाहिक एवं भरण पोषण वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सके।
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत परिवार न्यायालय श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि पारिवारिक/वैवाहिक एवं भरण पोषण वादी को अधिक से अधिक चिन्हित करके राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कर उनके निस्तारण हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक का संचालन परिवार कल्याण विशेषज्ञ सुश्री प्रियंका द्विवेदी द्वारा किया गया।
बैठक में अध्यक्ष नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत परिवार न्यायालय प्रवीण कुमार पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारूल पँवार, परिवार कल्याण विशेषज्ञा सुश्री प्रियंका द्विवेदी एवं सदस्य मध्यस्थगण विनोद प्रकाश व्यास, श्रीमती सुलेखा सिंह, सदर मुसरिम काजी वसीम उल्ला उपस्थित रहे।
