
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई : जनपद में आज ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज ग्राम ऐरी रमपुरा (वि.सं. डकोर) में जन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ०प्र० संजय सिंह गंगवार ने की।
प्रभारी मंत्री जी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के उपरांत आज आपके गांव में जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया है। अब शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं आपको गांव में ही मिलेंगी। यह प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि ग्रामीण अंचलों के लोग बिना कठिनाई के बुनियादी सेवाओं से लाभान्वित हों। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना। विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को मकान की चाबियां वितरित की गईं और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। प्रभारी मंत्री जी ने आंगनबाड़ी विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई एवं अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम में भाग लिया और लाभार्थियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कार्यक्रम में लगाए गए विकासपरक विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि “प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसान कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। विकास के लिए सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। आपके गांव में विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सब मिलकर क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे।”
जन चौपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती दीक्षित सहित अन्य नप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।