http://www.a2znewsup.com

Jalaun News विश्वकर्मा दिवस पर लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, सीएम का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारणविकास भवन उरई में देखा गया

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Sep 17, 2025  #These toolkits were distributed to a total of 10 beneficiaries in Jalaun.


पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: आज लखनऊ में  मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद में देखा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्योग विभाग के माध्यम से कारीगरों और पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
विश्वकर्मा दिवस एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह तथा उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान किए गए। जनपद जालौन में कुल 10 लाभार्थियों को यह टूलकिटें वितरित की गईं, जिससे वे अपने कार्यों को और अधिक सशक्त ढंग से आगे बढ़ा सकेंगे। जनप्रतिधियों ने कहा कि यह योजना न केवल रोजगार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाकर स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार की संभावनाओं को भी मजबूती प्रदान कर रही है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *