उरई। बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का अभियान रविवार से शुरु हो गया। बूथ दिवस का शुभारंभ सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने जिला महिला अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाकर किया।
बताया कि बूथ दिवस के बाद तीन जून तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पोलियो की दवा पिलाएंगी। उन्होंने कहा कि पोलियो का नियमित टीकाकरण कार्यक्रम भी शामिल है। पल्स पोलियो का ड्रॉप जन्म के समय ही दिया जाता है। इसके अलावा छह, 10 और 14 सप्ताह पर भी यह ड्रॉप पिलाया जाता है। इसकी बूस्टर खुराक 16 से 24 महीने की आयु में भी दी जाती है।
सीएमओ ने बताया कि जिले में 1187 बूथों पर दवा पिलाई गई। सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार बनौधा, डॉ. सुनीता बनौधा, एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह, डीआईओ डॉ. डीके भिटौरिया, डॉ. एसके पाल, डॉ. सरोजबाला शर्मा, डॉ. संगीता दीवौलिया, मेट्रन सुजाता मसीह, सुरेश शाक्य, संदीप गहोई आदि मौजूद रहे।
कालपी संवाद के अनुसार, नगर के अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की 33 टीमों ने पोलियो की दवा पिलाई। सीएचसी कालपी के नोडल अधिकारी डॉ. उदय कुमार एवं डॉ गोपाल द्विवेदी ने बताया कि पोलियो की दवा पिलाने का अभियान रविवार से शुरू हो गया है। यह अभियान पांच दिन तक चलाया जाएगा। इस अभियान में पांच ट्रांजिट टीमें लगाई गई हैं, जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, खानखाह शरीफ आदि जगहों पर बैठकर पोलियो की दवा पिलाने का काम करेंगी।