उरई। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में चयनित होकर 19 युवाओं ने जिले का नाम रोशन किया। अकादमी के शिक्षकों ने चयनित युवाओं को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

शहर के आर्य कन्या इंटर काॅलेज के सामने संचालित अकादमी में पढ़ने वाले 19 ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स चयन हुआ है। सोमवार को शिक्षकों ने उनको मिठाई खिलाकर स्वागत किया। अकादमी के डायरेक्टर रोहित जैन ने बताया कि कशिश यादव का एनडीए, समी, अनुरूद्ध, उमेश, संजय, सुधीर व शिवम का अग्निवीर में सुमित, अर्जुन, प्रिंस, कुलदीप व विशाल का एयरफोर्स अग्निवीर, दीपेश का नेवी अग्निवीर में चयन हुआ है। प्रबंधक आशीष पटेल ने बताया कि अभी तक संस्थान से 139 बच्चों का चयन हुआ है। इस दौरान राज जैन, राघव श्रीवास्तव, लालजी दीक्षित, नवनीत मिश्रा, हेमंत, दीक्षा आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *