28 मई से चलेगा अभियान, 1188 बूथों पर पिलाई जाएगी दवा, 590 टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएगी
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। 28 मई से शुरु हो रहे पल्स पोलियो अभियान में इस बार पांच साल तक के 2.10 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया पल्स पोलियो अभियान शासन के निर्देश पर एक बार फिर से चलाया जा रहा है। इस अभियान को गंभीरता से लें और पांच साल तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना सुनिश्चित करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. डीके भिटौरिया ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग टीमें बना दी गई है। उन्होंने बताया कि डकोर ब्लाक में 14025 बच्चों, पिंडारी में 17514 बच्चों, नदीगांव में 22485 बच्चों, रामपुरा में 14731 बच्चों, माधौगढ़ में 14613, छिरिया में 11275 बच्चों, कुठौंद में 16554 बच्चों, बाबई (महेवा) में 10572 बच्चों, कदौरा में 29142 बच्चों को दवा पिलाई जानी है।
वहीं नगरीय क्षेत्र में उरई में 27922, कोंच नगर में 8668, कालपी में 10208, जालौन नगरीय क्षेत्र में 12317 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अपर शोध अधिकारी आरपी विश्वकर्मा ने बताया कि 28 मई को बूथ दिवस आयोजित होगा। जबकि 29 मई से 2 जून तक घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। दवा पिलाने के लिए 1188 बूथ बनाए गए है। घर घर दवा पिलाने के लिए 590 टीमें बनाई है।