उरई। अमृत भारत योजना के तहत उरई रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 2.39 करोड़ की लागत से ओवर शेड का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा बिजली विभाग के स्टाफ के लिए ऑफिस और मेंटीनेंस के लिए डिपो भी बनाई जाएगी। इसके लिए टेंडर मांगे गए हैं। जल्द काम शुरू करने की तैयारी है।
बता दें कि झांसी कानपुर रेलमार्ग के उरई और पुखरायां रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया। इन दोनों स्टेशनों पर करीब 15 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। इसी में आरपीएफ की एक बैरक भी बनाई जाएगी। इसके साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए स्टाफ रूम और बिजली संबंधी उपकरणों के मेंटीनेंस के लिए डिपो भी बनाने की तैयारी है। इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है।
इस बारे में झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि उरई स्टेशन का कायाकल्प अमृत योजना के तहत किया जा रहा है। नए वर्क के रूप में 2 करोड़ 39 लाख 19099 रुपये की लागत से प्लेटफार्म के शेड का विस्तार, आरपीएफ बैरक और बिजली विभाग के स्टोर का काम किया जाना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 22 अगस्त तक टेंडर मांगे गए हैं। टेंडर फाइनल होने के बाद संबंधित को काम दे दिया गया है। पूरा काम एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
नए लुक में दिखाई देगा स्टेशन
उरई। अमृत भारत योजना के तहत उरई पांच हाईमास्क लाइट लगाने की तैयारी है। जिससे पूरा एरिया बिजली से जगमग हो जाएगा। रात में स्टेशन, सरकुलेटिंग एरिया, मालगोदाम जैसे क्षेत्रों की निगरानी हो सकेगी। इसके अलावा छोटी लाइटें भी लगाई जाएगी। उरई स्टेशन पर महापुरुषों के चित्र, स्थानीय चित्रकारी भी की जाएगी। जिससे स्टेशन नया लुक में दिखाई देगा।