उरई। नगर पंचायतों को सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल निगम ने सीवर लाइन का प्रस्ताव तैयार किया है। 21.32 करोड़ रुपये से तीन पंचायतों में सीवर लाइन पड़ेगी। इससे दस हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।
जल निगम ने सर्वे का प्रस्ताव शासन को भेजा हैं। हर पंचायत से उन वार्ड को लिया गया है। जहां पर गंदगी और खाली पड़े प्लॉट सीवर से भरे पड़े हैं। उन जगहों पर सीवर लाइन डालकर विभाग उनके घर से सीवर कनेक्शन लाइन में डाल देगा। उसके बाद उसको सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में डालकर उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा। उससे खाद बनाई जाएगी। उस खाद को किसानों को बेचा जाएगा।
एट नगर पंचायत जो कि नवीन नगर पंचायत है। उसमें समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उसमें नौ करोड़ रुपये से सीवर लाइन डाली जाएगी। जिसमें जनसंख्या करीब 13 हजार है। सीवर लाइन से तीन हजार लोगों को लाभ मिलेगा। जिनको कनेक्शन दिए जाएंगे। करीब 11 किलोमीटर सीवर लाइन डाली जाएगी। साथ ही को केएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगा। ऊमरी नगर पंचायत में 6.5 करोड़ से सीवर लाइन डालने की योजना है। दस हजार आबादी वाली पंचायत में 1500 लोगों को इस लाइन से कनेक्शन दिए जाएंगे। सात किलोमीटर तक पाइप लाइन डाली जाएगी। एक केएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट भी बनेगा। वहीं कोटरा नगर पंचायत में 5.54 करोड़ से छह किलोमीटर तक सीवर लाइन डाली जाएगी। दस हजार आबादी वाली पंचायत में एक हजार लोगों कनेक्शन दिए जाएंगे। एक केेएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य चीजें बनाने की कार्ययोजना जल निगम की है।
तीनों पंचायतों में सीवर की गंभीर समस्या है। गंदगी सीधे नाली में बह रही है। जिससे पर्यावरण भी दूषित होता है। प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। पास होते ही जल्द काम शुरू होगा।
हिमांशु नेगी, अधिशासी अभियंता, जल निगम शहरी