उरई (जालौन)। झांसी कानपुर रेलमार्ग से गुजरने वाली दो ट्रेनें 35 दिन तक उरई नहीं आएगी। इसका असर इस मार्ग से आवागमन करने वाले हजारों यात्रियों पर पड़ेगा।

बता दें कि झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर वॉशबेल एप्रोन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें रद की गई हैं और कई के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसमें झांसी-कानपुर मार्ग से गुजरने वाली दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए। रोजाना ग्वालियर से बरौनी जाने वाली 11123 और बरौनी से ग्वालियर जाने वाली ट्रेन नंबर 11124 और छपरा से लोकमान्य तिलक मुंबई जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस नंबर 15101-02 का मार्ग परिवर्तन किया गया है। छपरा मेल जहां ग्वालियर से भिंड इटावा होते हुए कानपुर जाएगी वहीं छपरा से मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बीना, ललितपुर, खजुराहो होते हुए मानिकपुर, प्रयागराज होकर छपरा के लिए जाएंगे। यह ट्रेनें 21 अगस्त से 24 सितंबर तक इस रूट से नहीं गुजरेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि झांसी में वॉशबेल एप्रोन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे ट्रेनों की साफ सफाई और मरम्मत का काम प्लेटफार्म नंबर चार पर ही हो सकेगा। इससे यात्रियों को भविष्य में बहुत लाभ होगा।

अब आरक्षण कैंसल कराना पड़ेगा

शहर के मोहल्ला रामनगर निवासी आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि उनकी छपरा (बिहार) में 24 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा है। उनके साथ 11 और छात्र भी परीक्षा देने जा रहे हैं। उनका छपरा बरौनी मेल में एस-5 में आरक्षण था। अब इस ट्रेन का रूट डायवर्ट हो गया है। ऐसे में नई ट्रेन में उन्हें कैसे जगह मिलेगी। साथ ही छपरा जाने के लिए उन्हें कानपुर से ट्रेन पकड़नी होगी। जिससे उनका अतिरिक्त किराया लगेगा।

अब इलाज कराने कैसे जाएंगे

बड़ागांव निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह इलाज के वास्ते हर हफ्ते ग्वालियर जाते है। उन्हें हृदय रोग संबंधी बीमारी है। अब यह ट्रेन एक महीने से ज्यादा नहीं आएगी। ग्वालियर से उरई के लिए कोई सीधी ट्रेन या बस सेवा नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें दिक्कत होगी। अब वह सोच रहे है कि ग्वालियर की बजाय कानपुर दिखा आएं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *