संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 05 Sep 2023 12:32 AM IST
आटा। शासन की और से दावा किया जाता है कि 24 घंटे में फुंका ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। ये दावा खोखला साबित हो रहा है। दो दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिससे लोगों के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है।
आटा कस्बा में छोटी माता मंदिर के पास रखा 250 केवी का ट्रांसफार्मर करीब छह सौ परिवारों को बिजली आपूर्ति देता है। ट्रांसफार्मर फुंकने से इन परिवारों के सामने बिजली के साथ पानी का संकट सामने आ गया है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे है। इसके बाद उनको प्यास बुझाने के लिए पानी मिल रहा है।
आटा कस्बा में रखा 250 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले दस दिनों में तीन बार फुंक चुका है। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। दो दिनों से बिजली न आने से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है मच्छरों के आतंक से बच्चों की नींद पूरी हो रही। बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से छह परिवारों को दो दिन से बिजली नही मिली है। भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो गए हैं।
एसडीओ अशोक कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कहा जा चुका था। अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है तो जेई से बात कर जल्द ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाएगा।