कोंच। नदीगांव विकास खंड क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय कनासी गुरुवार को एक दिवसीय एसेसमेंट शिविर लगाया गया। जिसमें जिला मुख्यालय से आई चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान कुल 60 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए गए।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न बीमारियों व रोगों से ग्रसित परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को आयोजित किए गए शिविर में चिकित्सकों ने देखा, खासतौर पर बच्चों की दिव्यांगता का अवलोकन कर उसका प्रतिशत देखा गया। शिविर में सर्जन डॉ. बीपी सिंह, डॉ. दीपक आर्या, डॉ. जेजे राम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान जिला समन्वयक शिवदीन चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील राजपूत, नीरज पांचाल, ईश्वर चंद्र पाल, ब्रह्मानंद राजपूत, संदीप दीक्षित, जगत सिंह पाल आदि मौजूद रहे।