संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 07 Sep 2023 12:46 AM IST
उरई। जिला अस्पताल में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए परिसर में स्थित पावर हाउस में 98 लाख की लागत से ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। इसके लिए जिला अस्पताल से बिजली विभाग को पैसा भी दिया गया है। लेकिन बिजली विभाग की लेटलतीफी की जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अविनेश कुमार ने डीएम से शिकायत की है।
जिला पुरुष और महिला अस्पताल का कायाकल्प का काम जारी है। दोनों अस्पतालों में सुंदरीकरण का काम जोर-जोर से चल रहा है। जिला पुरुष अस्पताल में दो करोड़ की लागत टाइल्स और वार्डों की फेंसिंग आदि का काम चल रहा है। वार्ड के लिए अभी पांच ऐसी और दो वाटर कूलर आने बाकी हैं। संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सीएमएस का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा बताए गए एस्टीमेट के मुताबिक 98 लाख रुपये बिजली विभाग के खाते में जमा करा दिए गए हैं। इसके बावजूद बिजली विभाग की ओर से अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं दिया जा रहा है। इससे लोड के चलते कई बार बिजली की समस्या अस्पताल में हो जाती है।