{“_id”:”674851617f5cc21ff40c9ce3″,”slug”:”jalaun-nurse-held-hostage-and-misdeed-victim-files-case-against-four-people-2024-11-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun: बंधक बना नर्स के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने चार लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Jalaun: Nurse held hostage and Misdeed, victim files case against four people

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


उरई में शहर के एक मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय महिला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। उसने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार को स्कूटी से सुबह के समय ड्यूटी के लिए निकली थी। मुसमरिया मोड़ से पहले सुहाखर खेड़ा के पास सूनसान इलाके में आरोपी गोविंद, राममिलन, जयंती देवी, और उसकी मां इन चारों ने स्टाफ नर्स को रोक लिया। उसको पकड़ लिया और जंगल में ले गए। जंगल में ले जाकर उसको बंधक बना कर मारापीटा और उसके साथ दुष्कर्म किया। जंगल में काम कर रहे किसानों ने जब उसका शोर सुना तो बचाव के लिए दौड़े, इसी बीच आरोपित वहां से भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी जयंती देवी उस पर शक करती हैं कि उसके पति का मेरा मिलना जुलना है। इसको लेकर कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था। उसके बाद जयंती देवी ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। उसने बदला लेने के लिए दो लोगों को साथ लेकर उसके साथ गलत काम कराया और उसका मोबाइल, नकदी लूट ली और मारपीट की है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *