http://www.a2znewsup.com

Jalaun डीएम निर्देश से N. H.पर यूरिया पंपों पर छापेमारी कर सैंपल जांच हेतु भरें गए

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 11, 2025  #The operators are illegally using or selling subsidized nitrogenous urea under the guise of DEF urea


पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी के निर्देश पर आज
जनपद में अवैध रूप से DEF यूरिया अथवा अनुदानित नाइट्रोजनयुक्त यूरिया के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रशासनिक टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी कालपी मनोज सिंह, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव एवं उनकी टीम ने नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित कई यूरिया पंपों पर संयुक्त छापेमारी एवं निरीक्षण अभियान चलाया।
इस दौरान लगभग सात संचालकों को नोटिस थमाए गए तथा छह संचालकों के सैंपल जांच हेतु भरे गए। जिन प्रतिष्ठानों पर नोटिस दिए गए उनमें परासर मोटर्स, जे.के. कंप्यूटर्स धर्मकांटा, विमल मोटर्स, जय बाबा खाटूश्याम, संतोष कुमार मोटर्स काशीखेड़ा एवं ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कदौरा प्रमुख हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है, ताकि आगामी रबी सीजन में अनुदानित उर्वरकों की कालाबाजारी एवं गैरकृषि उपयोग पर रोक लगाई जा सके। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ संचालक DEF यूरिया की आड़ में अनुदानित नाइट्रोजनयुक्त यूरिया का अवैध प्रयोग या विक्रय कर रहे हैं, जिससे टैक्स चोरी और उर्वरक आपूर्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जांच में कोई भी संचालक दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *