
http://www.parvatsingha2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻
(उरईजालौन) उरई: आज़। उरई कोतवाली क्षेत्र के सेक्रेट हार्ट स्कूल के बस चालक द्वारा बस को बैक करते समय एक्सीडेण्ट होने से एक बच्ची की मृत्यु हो गयी है उक्त सूचना पर कोतवाली उरई पुलिस मौके पर पहुंचकर बस चालक को हिरासत में लेकर पूँछतांछ व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही के संबन्ध में नगर (उरई) क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार ने किया मौके पर पहुंचे कर मुआयना किया
सेक्रेट हार्ट स्कूल उरई बस से कुचलकर मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, स्कूल परिसर के अंदर बस मोड़ते समय हुआ हादसा, बस ड्राइवर की लापरवाही और स्कूल स्टाफ की अनदेखी ने ले ली मासूम बच्ची की जान, कौन होगा इस हादसे का जिम्मेदार ? कक्षा 2 की छात्रा थी उम्र 7 वर्ष मासूम, बीएसए समेत उमेश कुमार पाण्डेयजी ने किया मौके का मुआयना, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, उरई कोतवाली क्षेत्र के सेक्रेट हार्ट स्कूल का मामला!!
नोट:- उरई में सैकड़ो स्कूल वाहन 2 या 3 स्कूलों के बच्चों को लेते और छोड़ते है, जिससे गाड़ी चालक के ऊपर समय से स्कूल पहुचने का दबाब होता है और फिर वह इस प्रकार की जल्दबाजी में लापरवाही कर बैठता है!!
उरई में लगभग सभी बच्चे स्कूल में या तो समय के एक घण्टे पहले पहुँच जाते है या फिर छुट्टी से 1 घंटे लेट घर पहुँचते है, इसका कारण यही है एक स्कूल वाहन का 3-3 स्कूलों के बच्चों को लेना और समय से पहुँचाना, जल्दबाजी में हादसा क्यो न होगा यह अहम सवाल है?
इस हादसे का जिम्मेदार कौन है, ड्राइवर, स्कूल, जिला प्रशासन या फिर पेलूराम ARTO ….