www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल 
(उरई जालौन) उरई; नगर पालिका परिषद उरई के वार्ड नं 30 मुहल्ला सुशील नगर मुहल्ला जल निवासी नाला निर्माण न होने के कारण जालौन बाईपास सिद्धिविनायक कालेज व जानकी पैलेस से उरई के पीये मबाई रोड सुशील नगर वार्ड नं 30 मुहल्ला उरई वासियों श्री हरि होटल के सामने जल निकासी नाला न होने के कारण जल भराव सम्पूर्ण सुशील नगर की जल निकासी आदा अधुरे नालें सुशील नगर तालाब में तब्दील हो गया है। सम्पूर्ण सुशील नगर उरई नगरपालिका पालिका परिषद जल मग्न हो गया आज फिर से एक मुहल्ला सुशील नगर निवासी आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि वर्षा का पानी भरने तथा भरे हुये पानी की समुचित निकासी न होने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिससे निजात दिलवाये जाने की मांंग उठाई है।जिलाधिकारी ने समस्या़ को गंभीरता से लेते हल करवाये जाने का भरोसा लोगों को दिलाया।
शहर नगर उरई के मुहल्ला सुशील नगर निवासी अखिलेश कुमार, अरविंद कुशवाहा, महेन्द्र गुप्ता, कमलेश कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, अर्चना वर्मा, वंदना वर्मा, हरीशंकर आर्या सहित आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया की मुहल्ले में वर्षा का पानी भर गया है । और जन-जीवन प्रभावित हो रहा है तथा मुहल्ले में निवास करने वाली महिलाओं, बुजुर्ग व्यक्तियों को उनके इलाज हेतु प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र तक ले जाने मुश्किलें हो रही है और छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय आने-जाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है, मुहल्ला सुशील नगर बार्ड नं 30 जालौन पाईपास की दूसरी गली में कमलेश कुशवाहा के मकान से राघवेन्द्र गुर्जर के मकान तक पानी अत्याधिक मात्रा में भरा हुआ है, जिसको निकलवाने की समुचित व्यवस्था की जाये। सम्पूर्ण सुशील नगर मुहल्लावासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को इस समस्या को हल करवाने के निर्देश दिये।